आया हार कर के, बाबा दर मैं तुम्हारे, बाबा दर मैं तुम्हारे, कहते हैं दुनिया वाले, तुम हो हारे के सहारे, तुम हो हारे के सहारे, आया हार कर के, बाबा दर मैं तुम्हारे।
सुनता हूँ देवों में,
है तू देव निराला, जो भी शरण में आये, किस्मत का खुलता ताला, कर दो दया की दृष्टि, बाबा बालक हम हैं तिहारे, कहते हैं दुनिया वाले, तुम हो हारे के सहारे, तुम हो हारे के सहारे, आया हार कर के, बाबा दर मैं तुम्हारे।
New Bhajan 2023 Lyrics in Hindi
नैना मिला के बाबा, नैनो से जादू करते, शब्दों की ना ज़रूरत, नैनो से दिल की पढ़ते, लगता है अब तो, बाबा संकट हरेंगे सारे, कहते हैं दुनिया वाले, तुम हो हारे के सहारे, तुम हो हारे के सहारे,
आया हार कर के, बाबा दर मैं तुम्हारे।
अब तो शरण तुम्हारी, मैं उम्र भर रहूँगा, चरणों की तेरे सेवा, दिन रात मैं करूँगा, नैया भंवर में मेरी, कर दो इसे किनारे, कहते हैं दुनिया वाले, तुम हो हारे के सहारे, तुम हो हारे के सहारे, आया हार कर के, बाबा दर मैं तुम्हारे।
Haare Ke Sahare | Shyam Bhajan | Preeti Shukla | कहते हैं दुनिया वाले तुम हो हारे के सहारे |Full HD