अजहुँ तेरा सब मिटै जो जग मानै हार मीनिंग Ajahu Tera Sab Mite Meaning

अजहुँ तेरा सब मिटै जो जग मानै हार मीनिंग Ajahu Tera Sab Mite Meaning : Kabir Ke Dohe

अजहुँ तेरा सब मिटै, जो जग मानै हार,
घर में झजरा होत है, सो घर डारो जार। 

Ajahu Tera Sab Mite, Jo Jag Mane Har,
Ghar Me Jhajhra Hot Hai, So Ghar Daro Jaar.
 
अजहुँ तेरा सब मिटै जो जग मानै हार मीनिंग Ajahu Tera Sab Mite Meaning

कबीर के दोहे का हिंदी अर्थ/भावार्थ (Kabir Doha Hindi Meaning)

संसार के समक्ष तुम अपने होने का, अहम् का भाव मत प्रदर्शित कर और स्वंय को जगत के समक्ष हार के लिए समर्पित कर दो. अभी भी तुम्हारा कुछ भी नहीं बिगाड़ा है, विषय वासनाओं रूपी घर में आग लगा दो. अभिमान त्याग कर संसार से हार मान लो. विषय विकार का घर में झगडा फैला है इसलिए इस झगड़े को तुम भक्ति रूपी जल से शांत कर दो. कबीर साहेब का सन्देश है की अहम त्यागकर विषय विकार रूपी घर को जला दो और सत्य की राह पर आधारित हरी के नाम का सुमिरन करो.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url