बधाई हो बधाई मैं तो ढोलक चिमटा लाई

बधाई हो बधाई मैं तो ढोलक चिमटा लाई

बधाई हो बधाई मैं तो,
ढोलक चिमटा लाई,
मैंने न्योता दिया भगवान को।

पहला न्योता मैंने,
गणपति को भेजा,
वो तो दौड़े दौड़े आए,
वो तो भागे भागे आए,
संग में रिद्धि सिद्धि लाए,
मैंने न्योता दिया भगवान को,
बधाई हो बधाई मैं तो,
ढोलक चिमटा लाई,
मैंने न्योता दिया भगवान को।

दूसरा न्योता,
मैंने भोले जी को भेजा,
वो तो दौड़े दौड़े आए,
वो तो भागे भागे आए,
संग में गौरा जी को लाए,
मैंने न्योता दिया भगवान को,
बधाई हो बधाई मैं तो,
ढोलक चिमटा लाई,
मैंने न्योता दिया भगवान को।

तीसरा न्योता,
मैंने राम जी को भेजा,
वो तो दौड़े दौड़े आए,
वो तो भागे भागे आए,
संग में सीता जी को लाए,
मैंने न्योता दिया भगवान को,
बधाई हो बधाई मैं तो,
ढोलक चिमटा लाई,
मैंने न्योता दिया भगवान को।

चौथा न्योता,
मैंने श्याम जी को भेजा,
वो तो दौड़े दौड़े आए,
वो तो भागे भागे आए,
संग में राधा जी को लाए,
मैंने न्योता दिया भगवान को,
बधाई हो बधाई मैं तो,
ढोलक चिमटा लाई,
मैंने न्योता दिया भगवान को।

पांचवा न्योता मैंने,
मैया जी को भेजा,
वो तो दौड़ी दौड़ी आई,
वो तो भागी भागी आई,
संग में हनुमत भैरव लाइ,
मैंने न्योता दिया भगवान को,
बधाई हो बधाई मैं तो,
ढोलक चिमटा लाई,
मैंने न्योता दिया भगवान को।

छटा न्योता मैंने,
सतगुरु जी को भेजा,
वो तो दौड़े दौड़े आए,
वो तो भागे भागे आए,
संग में सारी संगत लाए,
मैंने न्योता दिया भगवान को,
बधाई हो बधाई मैं तो,
ढोलक चिमटा लाई,
मैंने न्योता दिया भगवान को।



किसी भी कीर्तन को शुरू करने से पहले गाया जाने वाला भजन
Next Post Previous Post