बजाई श्याम ने बंसी बजैया हो तो ऐसा हो लिरिक्स

बजाई श्याम ने बंसी बजैया हो तो ऐसा हो Bajai Shyam Ne Banshi Lyrics

बजाई श्याम ने बंसी,
बजैया हो तो ऐसा हो,
बजाई श्याम ने बंसी,
बजैया हो तो ऐसा हो।

लिया था जन्म मथुरा में,
पसारे पैर गोकुल में,
पालना नंदघर झूले,
झूलैया हो तो ऐसा हो।

गए थे नाग नाथन को,
बहाना गेंद का लेकर,
पकड़ कर नाग को नाथा,
नथैया हो तो ऐसा हो।

खींचा था चीर द्रोपदी का,
सभा सब देखती रह गई,
बढाई श्याम ने साड़ी,
बढ़ैया हो तो ऐसा हो।

बजाई श्याम ने बंसी,
बजैया हो तो ऐसा हो,
बजाई श्याम ने बंसी,
बजैया हो तो ऐसा हो।


LIYA THA JANAM MATHURA ME PASARE PER GOKUL ME।। लिया था जन्म मथुरा में पसारे पैर गोकुल में
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

दैनिक रोचक विषयों पर में 20 वर्षों के अनुभव के साथ, मैं एक विशेषज्ञ के रूप में रोचक जानकारियों और टिप्स साझा करती हूँ, मेरे इस ब्लॉग पर। मेरे लेखों का उद्देश्य सामान्य जानकारियों को पाठकों तक पहुंचाना है। मैंने अपने करियर में कई विषयों पर गहन शोध और लेखन किया है, जिनमें जीवन शैली और सकारात्मक सोच के साथ वास्तु भी शामिल है....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post