सुन ले ओ राधा प्यारी वरना दूंगी मैं गाली भजन लिरिक्स

सुन ले ओ राधा प्यारी लिरिक्स Sun Le O Radha Pyari Lyrics

 
सुन ले ओ राधा प्यारी लिरिक्स Sun Le O Radha Pyari Lyrics Shri Radha Krishna Bhajan Lyrics

ओ राधा क्यों इतना तरसावे, क्यों ना माखन मोहे खिलावे,
तोकू आज ना राधे छोड़ूँ, जो मोपे झूँटों दोष लगावे,
ओ राधा क्यों इतना तरसावे, क्यों ना माखन मोहे खिलावे,
तोकू आज ना राधे छोड़ूँ, जो मोपे झूँटों दोष लगावे,
छोड़ दे कान्हा मोहे सताना,
विनती सुन ले बनवारी,
जाने दे अब मुझको कान्हा, मुझको तो बरसाने जाना,
वरना दूंगी मैं गाली, वरना दूंगी मैं गाली,
वरना दूंगी मैं गाली, वरना दूंगी मैं गाली,

चुपके से माखन दे दे, तू मत कर जोरा जोरी,
काहे नखरा करती राधा, बात मान ले मोरी,
चुपके से माखन दे दे, तू मत कर जोरा जोरी,
काहे नखरा करती राधा, बात मान ले मोरी,
चले ना तेरी होशियारी,
माखण तो है पड़े खिलानों, आज चले ना कोई बहानों,
तू सुन ले ओ राधा प्यारी, तू सुन ले ओ राधा प्यारी,
तू सुन ले ओ राधा प्यारी, तू सुन ले ओ राधा प्यारी,

घर में लाखों गइयाँ फिर भी करता माखन चोरी,
छोड़ दो कान्हा मुड़ जायेगी, नरम कलैया मोरी,
घर में लाखों गइयाँ फिर भी करता माखन चोरी,
छोड़ दो कान्हा मुड़ जायेगी, नरम कलैया मोरी,
कलाई झटके, फोड़ दई मटकी, श्याम ने कंकरियां मारी,
जाने दे अब मुझको कान्हा, मुझको तो बरसाने जाना,
वरना दूंगी मैं गाली, वरना दूंगी मैं गाली,
वरना दूंगी मैं गाली, वरना दूंगी मैं गाली,

तेरे बाप की जगह नहीं जो तड़के तू चल आयी,
कान खोल के सुण ले राधा, चले नहीं चतुराई,
तेरे बाप की जगह नहीं जो तड़के तू चल आयी,
मचावे शोर के माखन चोर, बतावे झुठारी,
माखण तो है पड़े खिलानों, आज चले ना कोई बहानों,
तू सुन ले ओ राधा प्यारी, तू सुन ले ओ राधा प्यारी,
तू सुन ले ओ राधा प्यारी, तू सुन ले ओ राधा प्यारी,

भीम सेन कहे बोली राधे मान ले मेरो कहनों,
प्यार से माखन खा ले, हमको संग साथ ही रहनों,
भीम सेन कहे बोली राधे मान ले मेरो कहनों,
प्यार से माखन खा ले, हमको संग साथ ही रहनों,
नहीं तो नन्द बाबा से कह दू सारी,
जाने दे अब मुझको कान्हा, मुझको तो बरसाने जाना,
के तुम जीते मैं हारी, के तुम जीते मैं हारी,
के तुम जीते मैं हारी, के तुम जीते मैं हारी,




आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें