जब जब लहराए मोरछड़ी

जब जब लहराए मोरछड़ी

ये कष्ट मिटाये घड़ी घड़ी,
ये विपदा हरती बड़ी बड़ी,
मेरे श्याम तुम्हारे हाथों में,
जब जब लहराए मोरछड़ी।

इस मोरछड़ी ने भक्तों की,
नैया को पार लगाया है,
जो हारा है इस दुनिया से,
उसको तो मान दिलाया है,
हर विपदा सारे जग की हरी,
जब जब लहराए मोरछड़ी,
मेरे श्याम तुम्हारे हाथों में,
जब जब लहराए मोरछड़ी।

ये सब की लाज बचाती है,
ये सबको पार लगाती है,
जितने भी आये दीन दुखी,
ये सबको जीत दिलाती है,
सारी दुनिया की मौज करी,
जब जब लहराए मोरछड़ी,
मेरे श्याम तुम्हारे हाथों में,
जब जब लहराए मोरछड़ी।

हर प्रेमी पे उपकार किया,
पूरा हर एक काम किया,
सर पे घुमा कर मोरछड़ी,
सबका सपना साकार किया,
मेरी झोली भी हरपल भरी,
जब जब लहराए मोरछड़ी,
मेरे श्याम तुम्हारे हाथों में,
जब जब लहराए मोरछड़ी।



जब जब लहराए मोरछड़ी | Jab Jab Lehraye Morchadi | Khatu Shyam Hit Bhajan | Pramod Premi | Full HD
Next Post Previous Post