जन्माष्टमी का दिन लागे बड़ा प्यारा, जन्माष्टमी का दिन लागे बड़ा प्यारा, सोने के पलने में रेशम की डोरी बांधे, झूला झुलाये बृज बाला।
मथुरा में कान्हा जनम लियो है, जग हित को अवतार लियो है, सोलह कला सम्पूरण कन्हाई, ऐसा दूजा देव है नाही, लड्डू गोपाल लागे प्यारा,
जन्माष्टमी का दिन लागे बड़ा प्यारा, सोने के पलने में रेशम की डोरी बांधे, झूला झुलाये बृज बाला।
दूध दही और छाछ लुटाओ, माखन मिश्री भोग लगाओ, खुद नाचो और जग को नचाओ, मिलजुल के यह पर्व मनाओ, आया जग का रखवाला, जन्माष्टमी का दिन लागे बड़ा प्यारा,
New Bhajan 2023 Lyrics in Hindi
सोने के पलने में रेशम की डोरी बांधे, झूला झुलाये बृज बाला।
व्रत राखो और मंदिर जाओ, भजनों से कान्हा को रिझाओ, तन मन धन सब इस पे वारो, करो श्रृंगार और आरती उतारो, मन को भाये नंदलाला, जन्माष्टमी का दिन लागे बड़ा प्यारा, सोने के पलने में रेशम की डोरी बांधे,
झूला झुलाये बृज बाला।
Janmashtami Ka Din Laage Bada Pyara
इस मधुर और लोकप्रिय भजन से सबंधित अन्य मिलते जुलते अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.