तेरी भेटें गाता रहूं तेरे जगरातो में

तेरी भेटें गाता रहूं तेरे जगरातो में

 (मुखड़ा)
आ जाए मेरा नाम,
तेरे कलाकारों में,
तेरी भेंटें गाता रहूं,
तेरे जगरातों में।।

(अंतरा)
ना सुरों का, ना ही लय का,
मुझको मैया ज्ञान है,
लाज रखना शेरोंवाली,
अब तो तेरा काम है,
खो जाऊं मैं आज,
तेरे जयकारों में,
तेरी भेंटें गाता रहूं,
तेरे जगरातों में।।

नरेंद्र चंचल जी को तूने,
जैसे अपना प्यार दिया,
भेंटें तेरी गा के उसने,
नाम अपना अमर किया,
ऐसे ही गाऊं,
तेरे नवरात्रों में,
तेरी भेंटें गाता रहूं,
तेरे जगरातों में।।

तेरी भेंटें सुन के मैया,
कोई भी रह ना पाएगा,
इतनी कृपा कर दो अंबे,
‘राजू’ सबको नचाएगा,
झूम उठें आज सारे,
तेरे दरबारों में,
तेरी भेंटें गाता रहूं,
तेरे जगरातों में।।

(पुनरावृत्ति)
आ जाए मेरा नाम,
तेरे कलाकारों में,
तेरी भेंटें गाता रहूं,
तेरे जगरातों में।।


Teri Bhente Gaata Rahun || Navratri Special Bhajan || Raju Padderi || #matabhajan

Singer.... Raju Padderi
Composer.. ..Nikhil Aryan
Music Director . ...Suriender Manhas
Video Director .... K K Malhotra
Producer. .Rathore Jatinder Singh

Next Post Previous Post