तुझे अपने बाबा पे भरोसा तो होगा
तुझे अपने बाबा पे भरोसा तो होगा,
तुझे अपने बाबा पे भरोसा जो होगा,
जो कुछ भी होगा अच्छा ही होगा,
तुझे अपने बाबा पे भरोसा जो होगा।
कांटे मिले तो शिकायत ना करना,
उसकी कृपा से इशारे समझना,
बिगड़ी वो तेरी बनाता ही होगा,
जो कुछ भी होगा अच्छा ही होगा।
ढूंढेगा यो तू तुझे ना दिखेगा,
आस पास है वो एहसास होगा,
अँधेरे में दीपक जलाता वो होगा,
जो कुछ भी होगा अच्छा ही होगा।
इतना समझ ले कदम दो बढाले,
तेरे साथ है वो मन में बिठाले,
मन में वो बैठा बुलाता ही होगा,
जो कुछ भी होगा अच्छा ही होगा।
विधि का विधान कोई बदलने ना पाए,
सांवरा जो संग है क्यों घबराये,
उजड़ा चमन फिर से सजाता वो होगा,
जो कुछ भी होगा अच्छा ही होगा।
सहारा तुझे फिर उन्ही से मिलेगा,
इनके सिवा तेरी कोई ना सुनेगा,
सिर पे वो हाथ तेरे फिराता ही होगा,
जो कुछ भी होगा अच्छा ही होगा।
तुझे अपने बाबा पे भरोसा तो होगा | Tujhe Apne Baba Pe Bharosa Jo Hoga | Khatu Shyam Bhajan 2023