जीवन है तेरे हवाले मुरलिया वाले
जीवन है तेरे हवाले मुरलिया वाले,
जीवन है तेरे हवाले मुरलिया वाले,
प्यारे मुरलिया वाले,
बांके मुरलिया वाले,
जीवन है तेरे हवाले मुरलिया वाले।
हम तो कठपुतली तेरे हाथ की
तेरे हाथ की तेरे हाथ की,
चाहे तू जैसे नचाले मुरलिया वाले,
जीवन है तेरे हवाले मुरलिया वाले।
हम तो हैं मुरली तेरे हाथ की,
तेरे हाथ की तेरे हाथ की,
चाहे तू जैसे बजाले मुरलिया वाले,
जीवन है तेरे हवाले मुरलिया वाले।
मेरे अपने हुए हैं बेगाने,
अब तू ही अपनाले मुरलिया वाले,
जीवन है तेरे हवाले मुरलिया वाले।
हम दीवाने सब तेरे मोहन,
अब तो गले लगाले मुरलिया वाले,
जीवन है तेरे हवाले मुरलिया वाले।
हम तो हैं दासी तेरे चरणों की,
तेरे चरणों की तेरे चरणों की,
अब तो चरणों में बसाले,
मुरलिया वाले,
जीवन है तेरे हवाले मुरलिया वाले।
अपने चरण का दास बनाले,
अपने चरण का अपने चरण का,
वृंदावन में बसाले मुरलिया वाले,
जीवन है तेरे हवाले मुरलिया वाले।
Jeevan Hai Tere Havale || जीवन है तेरे हवाले मुरलिया वाले || Latest New Krishna Bhajan 2018
New Bhajan 2023 Lyrics in Hindi