वो हो तुम मेरे कृष्ण कन्हाई, जब भी आता रक्षाबंधन, तुमसे ही उम्म्मीद लगाई, मेरा तो तुमसे ही कन्हैया, रोशन है संसार, आओ आओ मदन गोपाल, आओ आओ कान्हा, आया राखी का त्यौहार, याद करे तेरी बहना तुझको।
New Bhajan 2023 Lyrics in Hindi
देर करो ना जल्दी आओ, बहना से राखी बँधवाओ, तुम हो मेरे प्यारे भैया, आकर बहन को गले लगाओ, थाल सजा कर पूजा की, मैं कर रही इंतज़ार, आओ आओ नन्द कुमार, आओ आओ कान्हा, आया राखी का त्यौहार, याद करे तेरी बहना तुझको।
भाई बहन के प्रेम का बंधन, पावन होता रक्षा बंधन, जिसका भाई तुमसा मोहन, उसका फिर क्या कहना कुंदन, तेरा हमेशा मिलता आया, कान्हा मुझको प्यार, आओ आओ मदन गोपाल, आओ आओ कान्हा, आया राखी का त्यौहार, याद करे तेरी बहना तुझको।
रक्षा बंधन स्पेशल भजन - राखी का त्यौहार | Rakhi Ka Tyohaar | Toshi Kaur | Lord Krishna Rakhi Bhajan
रक्षा बंधन हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्योहार है जो हर साल श्रावण मास के पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। यह त्योहार भाई-बहन के बीच के प्रेम और स्नेह का प्रतीक है। रक्षा बंधन के दिन, बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं। राखी एक धागा होता है जिसे बहनें अपने भाइयों के कलाई पर बांधती हैं। राखी में आमतौर पर एक लाल धागा होता है जिसमें कुछ फूल और मिठाई होती है।