कैसे करूं मैं भोले पूजा तुम्हारी

कैसे करूं मैं भोले पूजा तुम्हारी

कैसे करूं मैं भोले पूजा तुम्हारी,
मेरी छोटी सी उमर,
मेरी बाली सी उमर,
मोहे डर लागे हां डर लागे,
शीश भोले के जटा बिराजे,
हो गंगा लहरी लहर लहर लहर,
मोहे डर लागे रे लागे।

कान भोले के कुंडल सोहे,
बिच्छू लहर लहर लहर लहर,
मोहे डर लागे डर लागे,
कैसे करूं मैं भोले पूजा तुम्हारी।

गले भोले के माला सोहे,
नागिन लहर लहर,
मोहे डर लागे डर लागे,
कैसे करूं मैं बोले,
कैसे करूं मैं भोले पूजा तुम्हारी।

हाथ भोले के त्रिशूल सोहै,
हाथ भोले के त्रिशूल सोहे,
डमरू डम डम डम डमरू रे,
मोहे डर लागे रे लागे,
कैसे करूं मैं भोले पूजा तुम्हारी।

संग भोले के गोरा सोहे,
संग भोले के गौरा सोहे,
जोड़ी लहरें लहरें,
मोहे प्यारी लागे प्यारी लागे,
कैसे करूं मैं बोले पूजा तुम्हारी।
 


शिवजी भजन कैसे करूं मैं भोले पूजा तुम्हारी kaise Karun Mein bhole Puja tumhar @shriharidiwane
Next Post Previous Post