कोई दीजो दीजो बाबा ने सन्देश
कोई दीजो दीजो बाबा ने सन्देश
जय श्री श्याम बोलो जय श्री श्याम,जय श्री श्याम बोलो जय श्री श्याम।
कोई दीजो दीजो बाबा ने सन्देश,
मेरे बाबा ने सन्देश,
थारा भगत बसे है परदेस,
आंख्या छम छम आंसू बरसे,
थारा भगत मिलन ने तरसे,
बाबा श्याम मेरे श्याम।
तूने पकड़ा हाथ सांवरिया,
एक तेरी आस थी,
उजड़ी मेरी दुनिया बाबा,
बिखरा दरबार जी,
कैसे भूल जाऊं मेरे श्याम,
मेरे कण कण बसे तेरा नाम,
बाबा श्याम मेरे श्याम।
त्रेता युग में राम मिला तो,
द्वापर में घनश्याम जी,
भटके भक्तों को बाबा मिला,
खाटूश्याम जी,
सच्चा सच्चा तेरा दरबार,
कोई कहता लखदातार
बाबा श्याम मेरे श्याम।
चाँद से भी ज़्यादा प्यारा,
तेरा दरबार है,
सच्चे मन से जो भी ध्यावे,
उसका बेड़ा पार है,
थे हो कृष्ण का अवतार,
माता अहिलवती के लाल,
बाबा श्याम मेरे श्याम।
एक दिन ऐसा आएगा,
बाबा घर घर पूजा होएगी,
तेरे ही दर्शन खातिर,
होड़ लग जायेगी,
खाटू में चारों धाम,
हर जुबां पे तेरे नाम
बाबा श्याम मेरे श्याम।
Sandesh | सन्देश | खाटू के बाबा श्याम को एक भक्त का प्यारा सा सन्देश by Surendra Jangid | HD