मैया जाएंगे बहन के देश भजन
मैया जाएंगे बहन के देश भजन
जल्दी से कर दे मैया कोठरी,
मैया जाएंगी बहन के देश,
पपैया बोले बाग में...।
मीठी तो कर दई बेटा कोठरी,
मेरे बेटा बहना को लाना अपने साथ,
पपैया बोले बाग में...।
ले लै री मौसी अपनी कोठरी,
मेरी मौसी बहना को कर दो तैयार,
पपैया बोले बाग में...।
मीठी तो लागे बेटा कोठली,
मेरे बेटा बहना न जाए तेरे साथ,
पपैया बोले बाग में...।
तीजों का बड़ा त्योहार है,
मेरी बहना झूला तो झूले बाबुल बाग,
पपैया बोले बाग में...।
सखी सहेली सब जा रही,
मेरी मौसी बहना तो जाएगी मेरे साथ,
पपैया बोले बाग में...।
मैया जाएंगी बहन के देश,
पपैया बोले बाग में...।
मीठी तो कर दई बेटा कोठरी,
मेरे बेटा बहना को लाना अपने साथ,
पपैया बोले बाग में...।
ले लै री मौसी अपनी कोठरी,
मेरी मौसी बहना को कर दो तैयार,
पपैया बोले बाग में...।
मीठी तो लागे बेटा कोठली,
मेरे बेटा बहना न जाए तेरे साथ,
पपैया बोले बाग में...।
तीजों का बड़ा त्योहार है,
मेरी बहना झूला तो झूले बाबुल बाग,
पपैया बोले बाग में...।
सखी सहेली सब जा रही,
मेरी मौसी बहना तो जाएगी मेरे साथ,
पपैया बोले बाग में...।
TEEJ SPECIAL!!!JAYENGE BEHAN KE DESH PAPIYA BOLE BAAGH MEIN
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह मधुर भजन भी देखिये-
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
