(मुखड़ा) शेरावाली को मनाने, हम भी आए हैं, हम भी आए हैं मैया, हम भी आए हैं, शेरावाली को मनाने, हम भी आए हैं।।
(अंतरा) लाल है चोला, लाल चुनरिया, लाल माथे की बिंदी, भगत तेरे हिंदी, पंजाबी, बंगाली और सिंधी,
तेरी ज्योत जगाने, हम भी आए हैं, हम भी आए हैं मैया, हम भी आए हैं, शेरावाली को मनाने, हम भी आए हैं।।
हरा है पीपल, हरियल पत्ता, ऊपर तोता बोले, हरी मैया ने पहनी चूड़ियां, देख के मनवा डोले, तेरा दर्शन पाने, हम भी आए हैं,
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
हम भी आए हैं मैया, हम भी आए हैं, शेरावाली को मनाने, हम भी आए हैं।।
जो भी आशा लेकर आए, नहीं आस को मेटे, बांझ नारियों के मैया जी, गोद खिलावे बेटे, फूल श्रद्धा के चढ़ाने, हम भी आए हैं, हम भी आए हैं मैया, हम भी आए हैं,
शेरावाली को मनाने, हम भी आए हैं।।
चरणों में तेरे गंगा बहती, पर्वत ऊपर डेरा, नजर करम की कर दो मैया, दास हूँ मैं भी तेरा, धुनि द्वारे पे रमाने, हम भी आए हैं, हम भी आए हैं मैया, हम भी आए हैं, शेरावाली को मनाने, हम भी आए हैं।।
(पुनरावृति) शेरावाली को मनाने, हम भी आए हैं, हम भी आए हैं मैया, हम भी आए हैं, शेरावाली को मनाने, हम भी आए हैं।।
Sherawali Ko Manane Hum Bhi Aaye Hain Sherawali Ko Manane Hum Bhi Aaye Hain · Narendra Chanchal · Surinder Kohli · Mahant Toleshwar Giri