मेरा सब कुछ भोलेनाथ है

मेरा सब कुछ भोलेनाथ है

ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय।

कर्पूरगौरं करुणावतारं,
संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्,
सदा बसन्तं हृदयारविन्दे,
भवं भवानीसहितं नमामि।

दम पर जिनके दोनों जहां,
वह दानी देवघर वासी है,
जिन्हे नाथ अनाथो का कहते है,
ये दिल उसका अभिलाषी है।

दम पर जिनके दोनों जहां,
वह दानी देवघर वासी है,
जिन्हे नाथ अनाथो का कहते है,
ये दिल उसका अभिलाषी है।

जिसमे ये सृष्टि सिमट गई,
वो शक्ति मेरे साथ है,
मेरा सब कुछ भोले नाथ है,
मेरा सब कुछ भोले नाथ है।

मन महादेव में रमा हुआ,
उनके श्री चरणों में थमा हुआ,
मेरे रोम रोम में रसा हुआ,
नस नस में जो है बसा हुआ,
जिसको जा बोले बोले महाकाल,
मेरा सब कुछ भोले नाथ है,
मेरा सब कुछ भोले नाथ है।
 

मेरा सब कुछ भोलेनाथ Mera Sab Kuchh Bholenath

शिव को भोलेनाथ कहा जाता है क्योंकि वे अत्यंत दयालु और सरल हृदय वाले हैं। शिवजी अपने जिस भक्त पर प्रसन्न हो जाते हैं, उसे बस देते ही चले जाते हैं। वे शीघ्र प्रसन्न होने वाले और अपने भक्तों को शीघ्र आशीर्वाद देने वाले देवता हैं।
Next Post Previous Post