मेरे भोले बाबा अर्ज़ी सुनो, मैं तुम्हे मनाने आयी हूँ, मेरे भोले बाबा अर्ज़ी सुनो, मैं तुम्हे मनाने आयी हूँ, मेरी बिगड़ी बना दोगे बाबा, मैं तुम्हे मनाने आयी हूँ,
मेरे भोले बाबा अर्ज़ी सुनो।
मेरे भोले तुम बड़े दानी हूँ, महादानी हो वरदानी हो, देवो के देव महादेव तुम्हे, मैं शीश झुकाने आयी हूँ,
New Bhajan 2023 Lyrics in Hindi
मेरे भोले बाबा अर्ज़ी सुनो।
भक्तो के तुम रखवाले हो, कष्टों को मिटाने वाले हो, तुम दया के सागर हो भोले, मैं शरण तुम्हारी आयी हूं,
मेरे भोले बाबा अर्ज़ी सुनो।
भोले बाबा तुम्हे है भंग प्यारा, तन भस्म रमाते हो न्यारा, कहे बिटिया प्रियंका चरणों में, बाबा तुम्हे मनाने आयी हूं, मेरे भोले बाबा अर्ज़ी सुनो
Mere Bhole Nath : Bhole Baba Hit Song : मेरे भोले नाथ : shiv ji ke bhajan | JMD Shiv Bhajan
शिव को भोले शंकर और भोले बाबा इसलिए कहा जाता है क्योंकि वे सरल, भोले और दयालु हैं। वे किसी भी प्रकार की चालाकी या छल-कपट में रुचि नहीं रखते हैं। वे अपने भक्तों के प्रति बहुत ही दयालु और कृपालु हैं। वे हमेशा अपने भक्तों की मदद के लिए तैयार रहते हैं।