मेरे घुंघरू बोले हरे हरे
मेरे घुंघरू बोले हरे हरे,
गोविंद हरे गोपाल हरे,
जय जय प्रभु दीन दयाल हरे,
मेरे घुंघरू बोले हरे हरे।
एह घुंघरू मेनू सतगुरु दित्ते,
एह घुंघरू मेनू सतगुरु दित्ते,
मैं कित्ते तरले बड़े बड़े,
मेरे घुंघरू बोले हरे हरे।
मैं नच्चा मेरा गिरधर नच्चे,
मैं नच्चा मेरा गिरधर नच्चे,
मेनू होर भी मस्ती चढ़े चढ़े,
मेरे घुंघरू बोले हरे हरे।
छुट जाने ए महल चौबारे,
छुट जाने ए महल चौबारे,
ए रह जाने सुख धरे धरे,
मेरे घुंघरू बोले हरे हरे।
Hariyali Teej Special Bhajan ।। Lyrics in Description।। SSDN BHAJAN
कृष्ण - कृष्ण का अर्थ है "काला" या "श्याम"। श्री कृष्ण का रंग सांवला था, इसलिए उन्हें कृष्ण नाम से जाना जाता है।