मेरी एक ही तमन्ना, है साँवरे बिहारी, रहना ना दूर मुझसे, लेना खबर हमारी, मेरी एक ही तमन्ना, है साँवरे बिहारी, रहना ना दूर मुझसे, लेना खबर हमारी।
तू पास जिनके रहता, रहता वहाँ सवेरा, तू दूर जिनके होता,
होता वहाँ अँधेरा, तेरे बगैर मोहन, दिन भी है रात काली, रहना ना दूर मुझसे, लेना खबर हमारी, मेरी एक ही तमन्ना, है साँवरे बिहारी, रहना ना दूर मुझसे, लेना खबर हमारी।
उल्फत का रंग तेरा, कुछ ऐसा मुझपे छाया,
New Bhajan 2023 Lyrics in Hindi
बनकर तेरा दीवाना, तुझको रिझाने आया, हम आस पास तेरे, पीछे समय हमारी, रहना ना दूर मुझसे, लेना खबर हमारी, मेरी एक ही तमन्ना, है साँवरे बिहारी, रहना ना दूर मुझसे, लेना खबर हमारी।
बनकर के श्याम वसी,
भव पार तो उतारो, नंदू मैं हूँ तुम्हारा, एक बार तो पुकारो, समझू ना रीती तेरी, आशा में हूँ अंधी, रहना ना दूर मुझसे, लेना खबर हमारी, मेरी एक ही तमन्ना, है साँवरे बिहारी, रहना ना दूर मुझसे, लेना खबर हमारी।
मेरी एक ही तमन्ना है | Meri Ek Hi Tamanna | Upasana Mehta Bhajan | Krishna Bhajan |