मिल गये मिल गये आज मेरे मोहन

मिल गये मिल गये आज मेरे मोहन

मिल गये मिल गये आज मेरे मोहन,
मिल गये मिल गये आज मेरे मोहन,
आज मेरे ज़मीन पर नहीं है कदम।

मेरी किस्मत की चाबी तेरे हाथ है,
खोलो खोलो मुकदर तो क्या बात है,
कर दियाँ तूने रहमो कर्म,
आज मेरे ज़मीन पर नहीं है कदम,
मिल गये मिल गये आज मेरे मोहन।

मेरी हर साँस करती तेरा शुकरिया,
मेरे श्याम ने मुझको है सब कुछ दिया,
खुल गये खुल गये आज मेरे कर्म,
आज मेरे ज़मीन पर नहीं है कदम,
मिल गये मिल गये आज मेरे मोहन।

कई जन्मो से तेरा मेरा साथ है,
मेरे सिर पर प्रभु जी तेरा हाथ है,
खिल गया खिल गया,
मेरा भोला सा मन,
आज मेरे ज़मीन पर नहीं है कदम,
मिल गये मिल गये आज मेरे मोहन।

तेरी कृपा से हम मालोमाल हुए,
तेरी सूरत को देख निहाल हुए,
खिल गया खिल गया,
मेरे मन का चमन,
आज मेरे ज़मीन पर नहीं है कदम,
मिल गये मिल गये आज मेरे मोहन।
 



SSDN:-मिल गये मिल गये आज मेरे मोहन , | New Krishna bhajan | janmashtami bhajan 2023

Next Post Previous Post