रात दिन भांग ना घुटाओ भोले जी

रात दिन भांग ना घुटाओ भोले जी

रात दिन भांग ना घुटाओ,
भोले जी,
कभी कभी रोटी सब्जी,
खाओ भोले जी।

गोरा रानी ऐसे ना,
आराम करो जी,
हो जाओगी मोटी,
थोड़ा काम करो जी।

मेरी चिंता छोड़ो भोले,
फिटनेस सेंटर जाऊंगी,
कसरत बसरत करके मैं तो,
फिर से स्लिम हो जाऊंगी।

गोरा रानी पहाड़ों पर,
यह सुविधा कहां से पाओगी,
लाइट भी ना मिलती यहां पर,
कैसे जिम खुलवाओगी।

कार्तिक और गणेश की सोचो,
कहीं बिगड़ ना जाए वो,
देख के गलती ऐसी बुरी,
आदत में ना पड़ जाए वो।

छोड़ो यह बहाने गोरा,
सिलबट्टा उठाओ तुम,
बहाने ना बनाओ,
थोड़ी भंगिया घुटाओ तुम।




GORA ARAM NA KARO HO JAOGI MOTI MERI BHANG GHOTO JI
Next Post Previous Post