सतगुरु तेरे चरणों में लिरिक्स Satguru Tere Charano Me Lyrics
Saroj Jangir
सतगुरु तेरे चरणों में लिरिक्स Satguru Tere Charano Me Lyrics
सतगुरु तेरे चरणों में,
हर श्वास गुजर जाये, जो श्वास तुझे भूले, वो श्वास ठहर जाये।
सब छोड़ के मोह माया, एक तुझ संग प्यार रहे, दुनिया का भरोसा क्या, तेरा एतबार रहे, तू ही तो है एक अपना, बन के न मुकर जाये।
दुनिया ने जिसे अपना समझा, वो न बन पाया, जब दिल ने तम्मन्ना की, मुर्शिद ने ये समझाया,
New Bhajan 2023 Lyrics in Hindi
दुनिया एक सपना है, जो सुबह बिखर जाये।
तुझे चाहने वालों को, चाहत न रहे कोई, तुझे भूलने वालों को, राहत न रहे कोई, तुझे पाके भुला दे जो, इंसान वो किधर जाये।
मुझे तेरा सहारा है,
मैं और किधर जाऊं, तू है तो विवेक भी है, बिन तेरे में मर जाऊं, क्या मोल शरीरों का, गर आत्मा मर जाये।
दुनिया ने जिसे अपना समझा, वो न बन पाया, जब दिल ने तम्मन्ना की, मुर्शिद ने ये समझाया दुनिया एक सपना है, जो सुबह बिखर जाये।
सतगुरु तेरे चरणों में - Satguru Tere Charno Me - By Bhakti Sangeet - Latest Bhajan 2023
सतगुरु की महिमा अपरंपार है। वे ही हमें सच्चाई का मार्ग दिखाते हैं और हमें जीवन का सही अर्थ समझाते हैं। सतगुरु हमें मोक्ष के मार्ग पर ले जाते हैं।
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।