साधु ऐसा चाहिए जैसा सूप सुभाय हिंदी मीनिंग Sadhu Aisa Chahiye Meaning : Kabir Ke Dohe/Bhavarth
साधु ऐसा चाहिए, जैसा सूप सुभाय,
सार-सार को गहि रहै, थोथा देई उड़ाय।
Sadhu Aisa Chahiye, Jaisa Sup Shubhay,
Sar Sar Ko Gahi Rahe, Thotha Dei Uday.
साधु ऐसा चाहिए जैसा सूप सुभाय हिंदी मीनिंग
कबीर साहेब की वाणी है की संतजन ऐसा होना चाहिए की अनाज साफ़ करने का सूप (छायला) जो की आनाज और कूड़े को अलग करके कूड़े को उड़ा देता है और अनाज को एक तरफ कर देता है. अतः भाव है की हमें संसार की व्यर्थ की बातों पर, सांसारिक क्रियाओं पर ध्यान नहीं देना चाहिए और सार रूप को ग्रहण कर लेना चाहिए.
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- ऊँचे कुल में जनमिया करनी ऊँच न होय हिंदी मीनिंग Unche Kul Me Janamiya Karni Unch Na Hoy Hindi Meaning
- चहूँ दिस ठाढ़े सूरमा हाथ लिये तलवार हिंदी मीनिंग Chahu Dis Thade Surma Hath Liye Talwar-Hindi Meaning
- कबिरा कलह अरु कल्पना सतसंगति से जाय हिंदी मीनिंग Kabira Kalah Aru Kalpna Satsangati Se Jay Hindi Meaning