सेठों का सेठ खाटू वाला, अरे सेठो का तू सेठ है बाबा, और कहलाता लखदातार, मेरी कब बिगड़ी बनाएगा, होए सांवरे सरकार, मेरी भी नैया पार लगादे, तू सांवरे सरकार।
तेरे खाटू का नजारा देख, मेरे में छाती मस्ती है, हम सब में छाती मस्ती है, या धोखेबाज दुनिया तेरी, मेरे उपर हंसती है, क्यों मेरे उपर हंसती है।
हारे का सहारा तू, तेरी महिमा अपरम्पार, मेरी कब बिगड़ी बनाएगा, होए सांवरे सरकार, मेरी भी नैया पार लगादे, तू सांवरे सरकार।
तू उनके संकट काटे जो, तेरे दर पे शीश झुकावे से, हो तेरे दर पे शीश झुकावें से, हम भी खाली झोली लेके, तेरी चोकट पे आवे से, र तेरी चोकट पे आवे से।
की एक पल तेरे बिन रह न सकू, लगे मुझे हो गया प्यार, मेरी कब बिगड़ी बनाएगा, होए सांवरे सरकार, मेरी भी नैया पार लगादे, तू सांवरे सरकार।
तू बड़ा दयालु है बाबा, ये सब मुझको बतलाया है, हां जी मुझको ये बतलाया है, बिन मांगे सब कुछ देता तू, ये तेरी अनोखी माया है, र तेरी अनोखी माया है।
अरे अंकित एके को, हम कभी ना माने हार, मेरी कब बिगड़ी बनाएगा, होए सांवरे सरकार, मेरी भी नैया पार लगादे, तू सांवरे सरकार।
ठाकुर नितिन तो बाबा तेरी, भक्ति पागल होरया है, तेरी भक्ति में पागल होरया है, जीतू राघव तेरी बगिया का, एक प्यारा सा भोरां है।
यूडी राणा के सर पे हाथ धर, कदे हिले ना सुर के तार, ओ मेरी बिगड़ी कब तू बनाएगा, होए सांवरे सरकार, हो मेरी नैया पार लगा दे, तू होए सांवरे सरकार।
सेठों का सेठ - Kanhiya Mittal New Bhajan | Setho Ka Seth Khatu Shyam Ji Bhajan 2023 - कन्हैया मित्तल