शेरावाली कब आओगी मेरे अँगना

शेरावाली कब आओगी मेरे अँगना

शेरावाली कब आओगी,
मेरे अंगना,
मेहरावाली कब आओगी,
मेरे अंगना।

चुनरी तो मैं ले आई हूँ,
चुनरी तो मैं ले आई हूँ,
चोला ले आएगा मेरा बलमा,
शेरावाली कब आओगी,
मेरे अंगना,
मेहरावाली कब आओगी,
मेरे अंगना।

बिंदिया तो मैं ले आई हूँ,
बिंदिया तो मैं ले आई हूँ,
टीका ले आएगा मेरा बलमा,
शेरावाली कब आओगी,
मेरे अंगना,
ज्योतावाली कब आओगी,
मेरे अंगना।

माला तो मैं ले आई हूँ,
माला तो मैं ले आई हूँ,
हरवा ले आएगा मेरा बलमा,
शेरावाली कब आओगी,
मेरे अंगना,
मेहरावाली कब आओगी,
मेरे अंगना।

मेहंदी तो मैं ले आई हूँ,
मेहंदी तो मैं ले आई हूँ,
चुड़ा ले आएगा मेरा बलमा,
शेरावाली कब आओगी,
मेरे अंगना,
लाटांवाली कब आओगी,
मेरे अंगना।

साड़ी तो मैं ले आई हूँ,
साड़ी तो मैं ले आई हूँ,
लहंगा ले आएगा मेरा बलमा,
शेरावाली कब आओगी,
मेरे अंगना,
लाटांवाली कब आओगी,
मेरे अंगना,
मेहरावाली कब आओगी,
मेरे अंगना,
ज्योतावाली कब आओगी,
मेरे अंगना,
शेरावाली कब आओगी,
मेरे अंगना।
 

Next Post Previous Post