छायें काली घटाए तो क्या लिरिक्स Chhaye Kali Ghataye To Kya Lyrics


Naye Bhajano Ke Lyrics

छायें काली घटाए तो क्या लिरिक्स Chhaye Kali Ghataye To Kya Lyrics

छायें काली घटाए तो क्या,
छायें काली घटाए तो क्या,
तेरे आँचल के नीचे हूँ मैं,
आगे आगे वो चलती मेरे,
अपनी श्यामा के पीछे हूँ मैं,
उसने पकड़ा मेरा हाथ है,
फिर डरने की क्या बात है,
श्यामा प्यारी मेरे साथ है,
इनके रहते कोई कुछ कहे,
बोलो किस की ये औकात है।

उनकी करुना का वर्णन करूँ,
मेरी वाणी में वो दम नहीं,
जबसे तेरा सहारा मिला,
फिर सताए कोई ग़म नहीं,
करती ममता की बरसात है,
मेरी लड़ो की क्या बात है,
श्यामा प्यारी मेरे साथ है,
इनके रहते कोई कुछ कहे,
बोलो किस की ये औकात है।

क्यों तू भटके यहाँ से वहां,
इनके चरणों में आ बैठ न,
छोड़ दुनिया के नाते सभी,
श्यामा प्यारी से नाता बना,
ये कराती मुलाक़ात है,
मेरी श्यामा की क्या बात है,
श्यामा प्यारी मेरे साथ है,
इनके रहते कोई कुछ कहे,
बोलो किस की ये औकात है।

गर हो जाये करुना नज़र ,
बरसाना बुलाती हैं ये,
दिल क्यों न दीवाना बने,
हिरदये से लगाती है ये,
प्यार करने में विख्यात है,
मेरी लाडो की क्या बात है ,
श्यामा प्यारी मेरे साथ है,
इनके रहते कोई कुछ कहे,
बोलो किस की ये औकात है।
 


पूरे विश्वास से कहिये - छायें काली घटाए तो क्या तेरे आँचल के नीचे हूँ मैं | Sadhvi Purnima Ji Bhajan

 
"श्यामा प्यारी मेरे साथ है" भजन कृष्ण भक्ति का एक लोकप्रिय भजन है। इस भजन में, भक्त अपनी आराध्य देवी श्यामा की कृपा और प्रेम पर अपना विश्वास व्यक्त करता है। भजन का मूल भाव यह है कि श्यामा के आशीर्वाद से भक्त को किसी भी प्रकार का भय नहीं होता है।
भजन के पहले दो चरणों में, भक्त कहता है कि चाहे कितनी भी कठिन परिस्थितियाँ हों, उसे डरने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि श्यामा उसकी रक्षा करेगी। वह श्यामा को अपनी आँचल के नीचे रहने वाली और उसके हाथ पकड़ने वाली बताता है।
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post