आसमा के खुदा का, उस अब्दी शहंशाह का, शुक्र करो सब शुक्र करो, शुक्र करो सब शुक्र करो, महिमा के राजा का, यीशु शहंशाह का, शुक्र करो सब शुक्र करो, शुक्र करो सब शुक्र करो, आसमा के खुदा का, उस अब्दी शहंशाह का, शुक्र करो सब शुक्र करो,
शुक्र करो सब शुक्र करो।
वो है ईश्वरो का परमेश्वर, जिसने है सबकुछ बनाया, सूली पे कुर्बान होकर, उसने पापों से हमको छुड़ाया, वो है ज़िंदा हुआ फिरसे, शैतान को उसने हराया, स्वर्गीय पिता से है उसने, फिर से हमको मिलाया, मुक्ति के दाता का,