आसमा के खुदा का लिरिक्स
आसमा के खुदा का लिरिक्स Aasama ke Khuda
आसमा के खुदा का,उस अब्दी शहंशाह का,
शुक्र करो सब शुक्र करो,
शुक्र करो सब शुक्र करो,
महिमा के राजा का,
यीशु शहंशाह का,
शुक्र करो सब शुक्र करो,
शुक्र करो सब शुक्र करो,
आसमा के खुदा का,
उस अब्दी शहंशाह का,
शुक्र करो सब शुक्र करो,
शुक्र करो सब शुक्र करो।
वो है ईश्वरो का परमेश्वर,
जिसने है सबकुछ बनाया,
सूली पे कुर्बान होकर,
उसने पापों से हमको छुड़ाया,
वो है ज़िंदा हुआ फिरसे,
शैतान को उसने हराया,
स्वर्गीय पिता से है उसने,
फिर से हमको मिलाया,
मुक्ति के दाता का,
यीशु शहंशाह का,
शुक्र करो सब शुक्र करो,
शुक्र करो सब शुक्र करो।
वो रहेम दिल है बड़ा,
कितना है भला,
उसके कदमों में झुक जाए,
हर कोई बला,
काम इतने बड़े,
करता कौन भला,
मुर्दो मे जान उसने डाली,
पानी पे था वो चला,
लश्करो के खुदा का,
उस अब्दी शहंशाह का,
शुक्र करो सब शुक्र करो,
शुक्र करो सब शुक्र करो,
आसमा के खुदा का,
उस अब्दी शहंशाह का,
शुक्र करो सब शुक्र करो,
शुक्र करो सब शुक्र करो,
महिमा के राजा का,
यीशु शहंशाह का,
शुक्र करो सब शुक्र करो,
शुक्र करो सब शुक्र करो।
Aasma ke khuda ka/Shukr karo lyrics(Christian song)Gopal & Ankur masih)2016