येशु तू है महान लिरिक्स Yeshu Tu Hai Mahan Lyrics
येशु तू है महान,
यीशु तू है महान,
तेरी जय जयकार हो,
हो तेरी जय जयकार,
हालेलुयाह गायें हम।
तूने रचा ये सारी सृष्टि,
ये कितनी सुन्दर है,
पंछी तेरा ही गुण गाते,
गाता है मेरा मन,
सृजनहारा पालनहारा,
तेरी जय जय हो,
यीशु तू है महान।
यीशु हिफाजत करता मेरा,
देता जीवन जल,
क्यों न मैं उसको धन्य कहूँ,
वो यहोवा यीरे है,
तू यहोवा राफा,
यहोवा शालोम,
तेरी जय जय हो,
यीशु तू है महान,
तेरी जय जयकार हो,
हो तेरी जय जयकार,
हालेलुयाह गायें हम।
Yeshu tu hai mahan | Kamal Kumar Digal | Hindi Worship Song | Lyrical video | Grace Studio Balliguda
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं