चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है भजन

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है भजन

माता जिनको याद करे,
वो लोग निराले होते हैं,
माता जिनका नाम पुकारे,
किस्मत वाले होते हैं।

चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है,
ऊँचे पर्वत पर रानी माँ ने,
दरबार लगाया है।

सारे जग में एक ठिकाना,
सारे गम के मारों का,
रास्ता देख रही है माता,
अपनी आंख के तारों का,
मस्त हवाओं का एक झोंका,
यह संदेशा लाया है।

जय माता की कहते जाओ,
आने जाने वालों को,
चलते जाओ तुम मत देखो,
अपने पांव के छालों को,
जिसने जितना दर्द सहा है,
उतना चैन भी पाया है।

वैष्णो देवी के मन्दिर में,
लोग मुरादें पाते हैं,
रोते रोते आते हैं,
हंसते हंसते जाते हैं,
मैं भी मांग के देखूं,
जिस ने जो माँगा वो पाया है।

मैं भी तो एक माँ हूं माता,
माँ ही माँ को पहचाने,
बेटे का दुख क्या होता है,
और कोई यह क्या जाने,
उस का खून मैं देखूं कैसे,
जिस को दूध पिलाया है।

प्रेम से बोलो जय माता दी,
ओ सारे बोलो जय माता दी,
वैष्णो रानी जय माता दी,
अम्बे कल्याणी जय माता दी,
माँ भोली भाली जय माता दी।

माँ शेरों वाली जय माता दी,
झोली भर देती जय माता दी,
संकट हर लेती जय माता दी,
ओ जय माता दी जय माता दी।
 


इक हार बना सोणा मै लै मंदरा वल जावा Navratri Special | New Bhajan Veena Khurana

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post