ऐसी करो तुम कृपा सतगुरु

ऐसी करो तुम कृपा सतगुरु

ऐसी करो तुम कृपा सतगुरु,
हर पल तेरा नाम ध्याऊ मैं,
उठते बैठते जागते सोते,
हर पल तेरा नाम ध्याऊ मैं।

सतगुरु सतगुरु,
सतगुरु सतगुरु।

देखूं तुम्हारे अदभुत नजारे,
जब भी तुम्हारा ध्यान लगाऊं,
अमृत की करो वर्षा सतगुरु,
ध्यान में तेरे मैं खो जाऊं,
दुख हो सुख हो,
कोई भी घड़ी हो,
हर पल तेरा नाम ध्याऊ मैं।

दिल में बसी रहे मूरत तेरी,
ओर न दिल में कोई भी जगह हो,
तेरे सिवा मैं कोई न देखूं,
ओर ख्याल न कोई भी आए,
सतगुरु मैं जग सारा देखा,
हर पल तेरा नाम ध्याऊ मैं।

रहमत अपनी करते रहना,
मेरे ख्यालों में आते रहना,
सिर पर मेरे हाथ हो तेरा,
चरणों से अपने दूर न करना,
ऐसी भगती मन में भर दो,
हर पल तेरा नाम ध्याऊ मैं।
 



SSDN BHAJAN ।। ऐसी करो तुम किरपा सतगुरु।। Lyrics in Description
Next Post Previous Post