अंधेरी रात है जमाना रोशन है, ये कैसी बात है ये कैसी बात है, वो पैदा हुआ हा, इमैनुएल जिसका नाम, हमारे साथ है, खुदा की जात है।
येशु की सूरत में प्यारे, खुदा की मोहब्बत को देखो, ज़मीन पे हर इंसान की लिए, इलाही बख्शीश को देखो, वो पैदा हुआ हा, इमैनुएल जिसका नाम, हमारे साथ है, खुदा की जात है, अंधेरी रात है जमाना रोशन है।
जरा उनको बता देना, जो नाउम्मीद रहते हैं, की वो आया है दुनिया में, मसीहा जिसे कहते हैं, वो पैदा हुआ हा, इमैनुएल जिसका नाम, हमारे साथ है, खुदा की जात है, अंधेरी रात है, जमाना रोशन है, ये कैसी बात हा, ये क्या ही बात है, वो पैदा हुआ हा, इमैनुएल जिसका नाम, हमारे साथ है, खुदा की जात है।
New Official Christmas Song | Andheri Raat Hai | Faraz Nayyer | Urdu/Hindi Masihi Geet/Carols 2020