मैं नाचू ता ता थैया मेरे घर आयी मैया

मैं नाचू ता ता थैया मेरे घर आयी मैया

मैं नाचू ता ता थैया,
मेरे घर आयी मैया,
मैया की गूंजी,
जय जयकार जी,
मैं नाचू ता ता थैया,
मेरे घर आयी मैया,
मैया की गूंजी,
जय जयकार जी।

बड़ी ही दयालु,
दयावान मैयाजी,
करुणा निधान है मैयाजी,
भोली भाली ममता की,
खान मैया जी,
भगतो का रखती है,
ध्यान मैया,
मैं नाचू ता ता थैया,
मेरे घर आयी मैया,
मैया की गूंजी,
जय जयकार जी,
मैं नाचू ता ता थैया,
मेरे घर आयी मैया,
मैया की गूंजी,
जय जयकार जी।

भक्तों से मैया जी,
बड़ा प्यार करती,
खुशियों से पल में देखो,
मैया झोली भरती,
दरश दिखने में,
ना देर करती,
भंडारे धन धन्य से,
भरपूर करती।
 



Mere Ghar Aayi Maiya || New Mata Rani Bhajan 2021|| Mata Bhajan 2021| New Mata Bhajan 2021 || Devi
Next Post Previous Post