अपनी पायल का घुंघरू, बना लो मुझे, अपनी पायल का घुंघरू, बना लो मुझे, चरणों से अब, लिपटा लो मुझे, अपनी पायल का घुँघरू, बना लो मुझे।
पैरों में बंध कर के राधे, छम छम छम डोलूं, जन्म जन्म के पापो को,
चरणों से लिपट के धो लूँ, घुंघरू में सजा के, मिला लो मुझे, अपनी पायल का घुँघरू, बना लो मुझे, चरणों से अब, लिपटा लो मुझे, अपनी पायल का घुँघरू, बना लो मुझे।
जब जब चरण रखूं धरती पर, तब तब बजा करूँ मैं,
New Bhajan 2023 Lyrics in Hindi
छनकारो में मिल कर श्यामा, इन में ही चढ़ा रहूं मैं, ताल सुर से हटूं तो, संभालो मुझे, अपनी पायल का घुँघरू, बना लो मुझे, चरणों से अब, लिपटा लो मुझे, अपनी पायल का घुँघरू, बना लो मुझे।
जिन चरणों मे बंध कर मेरी,
किस्मत जाग उठे, लिपटा रहूं पागल बन के, मन की कली खिले, झूठी दुनिया से अब तो, उठा लो मुझे, अपनी पायल का घुँघरू, बना लो मुझे, चरणों से अब, लिपटा लो मुझे, अपनी पायल का घुँघरू, बना लो मुझे।
अपनी पायल का घुंघरू, बना लो मुझे, चरणों से अब, लिपटा लो मुझे, अपनी पायल का घुँघरू, बना लो मुझे।
राधा रानी का बहुत ही मधुर भजन - अपनी पायल का घुँघरू बना लो मुझे | 20.12.2020 | सोनीपत | #बाँसुरी