बेतलेहेम की गौशाला में
बेतलेहेम की गौशाला में
बेतलेहेम की गौशाला में,जन्मा है मरियम का लाल,
खिलते सुमन सा,
तारे के जैसा,
ऐसा राजकुमार।
दूतों की सेना नभ से उतर कर,
करती है तुझको नमन,
चरवाहे भी संदेश पाकर,
करने चले दर्शन,
इबादत में तेरी प्यारे मसीहा,
सजदा करते हैं हम।
स्वर्ग का राजा येशु मसीहा,
स्वर्ग से आया उतर,
मुक्ति दिलाने पापी जगत को,
वो आया है भू पर,
शीफा़ मिलेगी मुक्ति मिलेगी,
विश्वास रखोगे जो उस पर।
मंजूशी आये चरवाहे आये,
करने तेरा दर्शन,
पाकर है तुमको प्यारे मसीहा,
हर्षित है हर जन,
झूम उठे हैं जन्म से तेरे,
सारे ये धरती गगन।
New Christmas Song II Bethlehem ki gaushala mein II बेतलेहेम की गौशाला में II Fr Preetam Vasuniya