भजन करो भाई हरि का सुखदाई

भजन करो भाई हरि का सुखदाई

भजन करो भाई हरि का सुखदाई,
ओ ही पार करे उद्धार करे,
जिसने भी लगन लगाई,
भजन करो भाई हरि का सुखदाई।

भक्तो की प्रभु सुनते है सदा,
भक्तो को तारने आए थे,
जंगल में भीलनी सबरी के,
ओ झूठे बेर भी खाए थे,
करुणा के धाम ओ है श्रीराम,
रघुकुल के है रघुराई,
भजन करो भाई हरि का सुखदाई।

केवल दो कच्चे धागों से,
द्रोपदी ने बांधा था बंधन,
द्रोपदी ने ध्यान लगाया तब,
जब हो रहा था चीर हरण,
जल्दी से ओ आए,
अपनी लीला दिखाए,
बहना की लाज बचाई,
भजन करो भाई हरि का सुखदाई।

भजन करो भाई हरि का सुखदाई,
ओ ही पार करे उद्धार करे,
जिसने भी लगन लगाई,
भजन करो भाई हरि का सुखदाई।
 



राम नाम सुखदाई Ram nam sukhdayi भजन करो भाई ये जीवन दो दिन का || पूज्य श्री देवेन्द्र जी महाराज ||
Next Post Previous Post