राम मेरे घर आए लिरिक्स

राम मेरे घर आए लिरिक्स

मेरे राम अयोध्या आए घर घर में,
दीप जलाए सारी नगरी है,
झूमे गाए राम मेरे घर आए,
मेरे राम अयोध्या आए घर घर में,
दीप जलाए सारी नगरी है,
झूमे गाए राम मेरे घर आए।

मां कौशल्या थाल सजाए,
मां केकई ने आरती गाई,
मां कौशल्या थाल सजाए,
मां केकई ने आरती गाई,
और सुमित्रा मां नजर उतारे,
कहीं मेरी नजर ना लग जाए,
राम मेरे घर आए।

भाई भरत तो खुशियों में,
झूमे राम चरण रज पग पग चूमे,
शत्रुघ्न ने श्रृंगार कराए,
अपने हाथों से राम सजाए,
राम मेरे घर आए।

बैठ सिंहासन सीता मां संग में,
हनुमत बैठे राम चरण में,
बैठ सिंहासन सीता मां संग में,
हनुमत बैठे राम चरण में,
गुरुवर ने मुकुट पहनाए,
और राम को राजा बनाए,
राम मेरे घर आए।



Jubin Nautiyal: Mere Ghar Ram Aaye Hain | Dipika C | Manoj Muntashir, Payal Dev, Lovesh N |Bhushan K
Next Post Previous Post