भोले बाबा नाच करत हैं

भोले बाबा नाच करत हैं लिरिक्स

ॐ नमोः शिवाय,
ॐ नमोः शिवाय,
भोले बाबा नाच करत हैं,
जब मस्ती में आए,
ॐ नमोः शिवाय,
ॐ नमोः शिवाय,
बोलो नीलकंठ की,
जय जय जय,
बोलो डंमरु धारी की,
जय जय जय।

कानो में तेरे कुंडल सोहे,
माथे चंदा साजे,
धिनक धिनक धन,
नाच करत हैं,
डम डम डंमरु वाजे,
गौरां माता और गणपति,
मंद मंद मुस्काए,
ॐ नमोः शिवाय,
ॐ नमोः शिवाय,
बोलो शंभु नाथ की,
जय जय जय,
बोलो जटाधारी की,
जय जय जय।

तीन लोक के कर्ता धर्ता,
सब लोगों के स्वामी,
नंदी गण की करे सवारी,
शंकर अन्तर्यामी,
लीला अपनी आप ही जाने,
समझ ना हम को आए,
ॐ नमोः शिवाय,
ॐ नमोः शिवाय,
बोलो कैलाश पति की,
जय जय जय,
बोलो त्रिशूल धारी की,
जय जय जय।

नील कंठ कहलाते भगवन,
ग़ल सर्पों की माला,
शिव शिव शिव शिव,
करे शिव भोले,
कर्मा रोपड़ वाला,
कमर सजे सुंदर मृगशाला,
तन पे भस्म रमाए,
ॐ नमोः शिवाय,
ॐ नमोः शिवाय,
बोलो आशुतोष की,
जय जय जय,
बोलो भोले नाथ की,
जय जय जय,
बोलो शंभु नाथ की,
जय जय जय,
बोलो जटाधारी की,
जय जय जय।
 



Bhole Baba Naach Karat Hai
Next Post Previous Post