मेरे कंठ बसो महारानी

मेरे कंठ बसो महारानी

जीवन का संगीत तुम्ही हो,
आशाओं का दीप तुम्ही हो,
शब्द सुधा से दामन भर दो,
मैं जाचक तू दानी,
मेरे कंठ बसो महारानी,
मेरे कंठ बसो महारानी।

लय और ताल का ज्ञान भी देदो,
स्वर सरगम और तान भी देदो,
मेरे सीस पे हाथ धरो माँ,
सरस्वती कल्याणी,
मेरे कंठ बसो महारानी,
मेरे कंठ बसो महारानी।
 



song jaspinder bhent maan di
Next Post Previous Post