चरनी में देखो आज रब आया है

चरनी में देखो आज रब आया है

सारे जहां में आज नूर छाया है,
चरनी में देखो आज रब आया है,
सारे जहां में आज नूर छाया है,
चरनी में देखो आज रब आया है।

पूरब में एक चमका सितारा,
बेतलहेम को किया है ईशारा,
फरिश्तों ने आज उसका गीत गाया है,
चरनी में देखो आज रब आया है।

जमीं आसमान आज झुम उठे है,
मसीह के सामने सर सबके झुके है,
मुक्ति का पैगाम लेके आया है,
चरनी में देखो आज रब आया है।

आज जमीन पे खुद रब है आया,
सकुन जिंदगी में है सबके आया,
हर एक दिल ने बड़ा चैन पाया है,
चरनी में देखो आज रब आया है।

रोशनी जगत में आज है चमकी,
मुराद हुई पूरी आज हर मन की,
पापीयों का करने उध्दार आया है,
चरनी में देखो आज रब आया है।
 


Christmas Special - Rabb Aya Hai || Shamey Hans & Pari Hans || New Masihi Geet 2020
Next Post Previous Post