चरनी में देखो आज रब आया है लिरिक्स Charani Me Dekho Aaj Lyrics
चरनी में देखो आज रब आया है लिरिक्स Charani Me Dekho Aaj Lyrics
सारे जहां में आज नूर छाया है,चरनी में देखो आज रब आया है,
सारे जहां में आज नूर छाया है,
चरनी में देखो आज रब आया है।
पूरब में एक चमका सितारा,
बेतलहेम को किया है ईशारा,
फरिश्तों ने आज उसका गीत गाया है,
चरनी में देखो आज रब आया है।
जमीं आसमान आज झुम उठे है,
मसीह के सामने सर सबके झुके है,
मुक्ति का पैगाम लेके आया है,
चरनी में देखो आज रब आया है।
आज जमीन पे खुद रब है आया,
सकुन जिंदगी में है सबके आया,
हर एक दिल ने बड़ा चैन पाया है,
चरनी में देखो आज रब आया है।
रोशनी जगत में आज है चमकी,
मुराद हुई पूरी आज हर मन की,
पापीयों का करने उध्दार आया है,
चरनी में देखो आज रब आया है।