दाऊद नगर के बेथलेहम में

दाऊद नगर के बेथलेहम में

दाऊद नगर के बेथलेहम में,
दाऊद नगर के बेथलेहम में,
जन्मा येशु राजा,
सारा जगत का उध्दारकर्ता,
है वो प्यारा प्यारा।

आज लाखो करोड़ों दिलों में,
जनम ले रहा है येशु राजा,
उसकी महिमा करो,
उसकी स्तुति करो,
गाओ हालेलुया हालेलुया।

स्वर्गदूत सबके लिये,
सुनाया मुबारक बातें,
जन्मा है तुम्हारे लिये,
उध्दारकर्ता इस धरती पे,
उसकी महिमा करो,
उसकी स्तुति करो,
गाओ हालेलुया हालेलुया,
आज लाखो करोड़ों दिलों में,
जनम ले रहा है येशु राजा।

येशु मसीह शांंती राजा है,
शांंती मुक्ति देने आया है,
नया जीवन हमें दिया है,
जन्नत का खुदा वही है,
उसकी महिमा करो,
उसकी स्तुति करो,
गाओ हालेलुया हालेलुया,
आज लाखो करोड़ों दिलों में,
जनम ले रहा है येशु राजा।
 



Daud Nagar | New Hindi Christmas Song | HD Studio Version 2021
Next Post Previous Post