छोड़ दे छोड़ दे अपने आप का भरोसा
छोड़ दे छोड़ दे अपने आप का भरोसा
छोड़ दे छोड़ दे,अपने आप का भरोसा,
कर मसीह पर भरोसा,
वो तुझे जानता है।
दो चार दिन की है तेरी,
यह रंग रूप और यह जवानी,
यह धन दौलत और यह शौहरत,
हो जाएगी एक दिन फानी,
चलने वाली साँसें तो ठहर जाती हैं।
दुनिया की ताकत का,
सुन प्यारे भरोसा न करना,
झूठा प्यार झूठा जग सारा,
किसी पर भरोसा ना करना,
कच्चे धागों का,
यह बंधन टूट जाता है।
अपनी फिक्र तू कभी न तू कर,
तेरी फिक्र तो मसीह करेगा,
जहां में एक है वो सहारा,
सारी मुश्किलें किलें,
मसीह आसान करेगा,
सुख शान्ति के,
ये घर लेकर जायेंगे।
Chordh de by Cynthia Richard (छोड़ दे छोड़ दे अपने आप का भरोसा कर मसीह पर भरोसा वह तुझे जानता हैं )