दर पे तेरे मसीह मैं आया हूँ

दर पे तेरे मसीह मैं आया हूँ लिरिक्स

दर पे तेरे मसीह मैं आया हूँ,
खाली दामन लाया हूँ।

भरदो झोली मेरी मेरे दाता,
भरदो झोली मेरी आ,
भरदो झोली मेरी मेरे दाता,
खाली दामन लाया हूँ आ।

दर पे तेरे मसीह मैं आया हूँ,
खाली दामन लाया हूँ आ,
दर पे तेरे मसीह मैं आया हूँ,
खाली दामन लाया हूँ।

मैंने सुना है दर पर तेरे,
जो भी आऐ खाली ना जाए,
मेरे भी दर्द को तू ही हटादे,
खालीपन को रूह से मिटादे।

तु है ज़िंदा यहोवा,
तु है सच्चा मसीहा,
तु है शांति का दाता,
येशुआ येशुआ,
येशुआ येशुआ।

तू ही चलाता दुनिया ये सारी,
तू ही बनाता बिगड़ी हमारी,
दर पे खड़ा हूँ हाथ फैलाये,
मेरी भी सुन ले दिल की पुकार,
मैं न पीछे मुडूंगा,
तेरे दर पे रहूँगा,
तेरी ओर झुकूंगा येशुआ।

दर पे तेरे मसीह मैं आया हूँ,
खाली दामन लाया हूँ,
दर पे तेरे मसीह मैं आया हूँ,
खाली दामन लाया हूँ।

भरदो झोली मेरी मेरे दाता,
भरदो झोली मेरी,
भरदो झोली मेरी मेरे दाता,
खाली दामन लाया हूँ,
दर पे तेरे मसीह मैं आया हूँ,
खाली दामन लाया हूँ।
 



Dar pe tere masih Lyrics(Christian song)Ankur masih 2022
Next Post Previous Post