तेरे जैसो रे साँवरा, कोई नहीं, कोई नहीं, कोई नहीं, कोई नहीं, कोई नहीं, कोई नहीं, तेरे जैसो रे साँवरा, कोई नहीं, कोई नहीं।।
दे आवाज जब भी बुलाऊँ, आवे-आवे रे, दौड़्यो तू आवे, मेरो संगी साथी बनके, काम बिगड़्या भी पल में बणावे, जी में आवे तेरी खूब सेवा करूँ, श्याम चरणा में तेरे मैं बैठ्यो रहूं, सेवा करूँ, सेवा करूँ, शंका-शिकायत सांवरा, कोई नहीं, कोई नहीं, तेरे जैसो रे साँवरा,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
कोई नहीं, कोई नहीं।।
तेरे साथ-साथ रहवूँ, ग्वाल-गोकुल को मन्ने बणा ले, तू बजावे जइया बाजू, श्याम बंसी ही मन्ने बणाले, अब तो तेरे सिवा मेरो कोई नहीं, अब तो तेरे सिवा मेरो कोई नहीं, सारे संसार में बाबा कोई नहीं, ‘लहरी’ नहीं, कोई नहीं,
बंसी बजइया, रास रचइया, कोई नहीं, कोई नहीं, तेरे जैसो रे साँवरा, कोई नहीं, कोई नहीं।।
तेरे जैसो रे सांवरा कोई नहीं !! Krishna Ji New Bhakti Song By Uma Lahari #Saawariya
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।