प्रभू ने बनाया आज का दिन Prabhu Ne Banaya Aaj ka Din
प्रभू ने बनाया आज का दिन,
प्रभू ने बनाया आज का दिन,
हम उस में मगन हो जाय,
येशू नाम की जय जय हो,
हालेलुया हालेलुया हालेलुया,
हालेलुया हालेलुया।
ये दिन है प्रभु तेरा ही दान,
प्रदान किया हमे नया जीवन,
तु दयावंत प्रेम दाता,
धन्य धन्य प्रभू तु है महान।
वचन का मन्ना खिलाया हमें,
पानी चट्टान से पिलाया हमें,
दिन में बादल का छाया बना,
रात में अग्नी का ज्वाला बना।
मन में आशा का दिप जलाया,
जीवन की नदियाँ बहने दिया,
पावों को मेरे स्थिर किया,
उसकी राहों में हमें चलाया।
प्रभु ने बनाया आज का दिन हम उसमे मगन हो जाए prabhu ne banaya aaj ka din Hindi Christian worship song
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics