दया बह रही है शिफा बह रही है धन्यवाद

दया बह रही है शिफा बह रही है धन्यवाद

इबादत की ऐसी,
फ़िज़ा लग रही है,
बदन मे मसीह की,
शिफा लग रही है।

रब की हुज़ूरी में,
लगता है ऐसे,
बाग-ऐ-अदन की,
हवा लग रही है।

दया बह रही है,
शिफा बह रही है,
बंधन टूट रहे है,
कैदी छूट रहे है।

दया बह रही है,
शिफा बह रही है,
धन्यवाद धन्यवाद।

वो मेरी कश्ती,
बचाने है आया,
पानी पे मुझको,
चलाने है आया।

करता हूँ मैं आज,
शुक्र-ऐ-खुदावंद,
मैं मुर्दा था मुझको,
जिलाने है आया।

दया बह रही है,
शिफा बह रही है,
बंधन टूट गए है,
कैदी छूट गए है,
आनंद आ गया है,
खुशी आ गई है,
दया बह रही है।



Daya beh rahi hai Christian song Anil kant
Next Post Previous Post