वो प्यारी सलीब, दिखती है मुझे, पहाड़ पर खड़ी, के मसीह ने नदामत उठा, मेरे लिए जान दी, वो प्यारी सलीब, दिखती है मुझे, पहाड़ पर खड़ी, के मसीह ने नदामत उठा, मेरे लिए जान दी, वो प्यारी सलीब, दिखती है मुझे।
है वो सलीब लहू से भरी, दिखती है फिर भी, कितनी हसीन।
के मसीह ने कफारा दिया, मुझको मिले ज़िन्दगी, वो प्यारी सलीब, दिखती है मुझे, पहाड़ पर खड़ी।
था नाम जिसका शर्मिंदगी, अब वो सलीब है ज़िन्दगी, हम्म्म था नाम जिसका शर्मिंदगी, अब वो सलीब है ज़िन्दगी, मेरी जीत का बना वो निशान, मसलूब यीशु मसीह, वो प्यारी सलीब, दिखती है मुझे, पहाड़ पर खड़ी।
छोडू ना अब मैं, ये प्यारी सलीब, रखू मैं इसको, दिल के करीब, छोडू ना अब मैं, ये प्यारी सलीब, रखु इसे मैं दिल के करीब।
मेरी शिफा मेरी नजात, है ये मेरी ज़िन्दगी, वो प्यारी सलीब, दिखती है मुझे, पहाड़ पर खड़ी, के मसीह ने नदामत उठा, मेरे लिए जान दी, वो प्यारी सलीब, दिखती है मुझे, पहाड़ पर खड़ी।