दीन दयाला हे गोपाला लिरिक्स

दीन दयाला हे गोपाला

दीन दयाला हे गोपाला,
इतनी किरपा कर देना,
जैसे भी हैं आपके हैं हम,
अपनी शरण मे रख लेना।

सच और झूठ का ज्ञान नहीं है,
इन सबसे अनजान हैं,
सत्य के पथ पे हमको चलाना,
हम जग में नादान है,
झूठ की राह पे जाएं कभी तो,
हाथ हमारा पकड़ लेना,
जैसे भी हैं आपके हैं हम,
अपनी शरण में रख लेना।

दर्द किसी को ना पहुंचाएं,
सबके दर्द की दवा बने,
झूठ की रोटी कभी ना खाएं,
चाहें जो हालात बनें,
हर गम को सह जाए हंसकर,
ऐसा हमको कर देना,
जैसे भी हैं आपके हैं हम,
अपनी शरण में रख लेना।

दीनों के तुम रक्षक हो सदा,
उनका साथ निभाते हो,
जब भी पुकारे कोई तुम्हें,
तुम दौड़े दौड़े आते हो,
शर्मा की भी विनती को,
अब मेरे मालिक सुन लेना,
जैसे भी हैं आपके हैं हम,
अपनी शरण में रख लेना।
 



Hey Gopala Deen Dayala [Full Song] Hey Gopala Deen Dayala
Next Post Previous Post