धीरे धीरे बोल सांवरिया राणा सुन ले हमारी बात लिरिक्स Dheere Dhire Bole Sanwariya Lyrics

धीरे धीरे बोल सांवरिया राणा सुन ले हमारी बात लिरिक्स Dheere Dhire Bole Sanwariya Lyrics

धीरे धीरे बोल सांवरिया,
राणा सुन ले हमारी बात,
धीरे धीरे बोल सांवरिया,
राणा सुन ले हमारी बात,
सुन ले हमारी बात राणा,
सुन ले हमारी बात।

जहर का प्याला,
राणा जी ने भेजा,
दो मीरा के हाथ,
कर सुमिरन मीरा,
पिवन लागे,
बन गए अमृत पान।

नाग पिटारा राणा जी ने भेजा,
दो मीरा के हाथ,
खोल पिटारा देखने लागी,
बन गए नौलखा हार।

शेर का पिंजरा राणा जी ने भेजा,
दो मीरा के हाथ,
खोलके पिंजड़ा देखने लगी,
बन गई कपिला गाय।

कांटो की सैया,
राणा जी ने भेजी,
दो मीरा के पास,
मीराबाई सोवन लागी,
बन गए फूल गुलाब।

चोर उचक्के,
राणा जी ने भेजिए,
दिए कमरे बैठाय,
खोल के मीरा देखना लागी,
बन गए शालिग्राम।
 


+

एक टिप्पणी भेजें