धूम मची है भोले बाबा के दर पर

धूम मची है भोले बाबा के दर पर

जिसका था इंतजार,
है वो वक्त आ गया,
भोले तेरे दरबार में,
हर भक्त आ गया,
मस्ती में भी खोया,
महाकाल इस कदर,
दर पर तेरे भोला आ गया,
पैदल ही मैं चलकर,
धूम मची धूम,
भोले बाबा के दर पर।

अपनी तो भोले बाबा,
बस इतनी कहानी है,
बचपन शुरू था,
नाम तेरे ही नाम जवानी है,
मेरे महाकाल मेरी इतनी,
पूरी एक विनती कर,
तुझे चाहने वालों में बाबा,
मेरी भी गिनती कर,
धूम मची,
भोले बाबा के दर पर।

मेरे महाकाल तेरा लाल,
करता तुझे बड़ा प्यार,
नजरे मुझ पर भी डाल,
गिर रहा मुझे संभाल,
ऐसा कर कोई कमाल,
कर दे मुझको मालामाल,
ऐसा कर कोई कमाल,
कर दे मुझको मालामाल,
धूम मची है,
भोले बाबा के दर पर।
 
भगवान शिव को भोलेनाथ इसलिए कहा जाता है क्योंकि वे अपने भक्तों पर बहुत दयालु और कृपालु हैं। वे अपने भक्तों की छोटी-छोटी बातों पर भी ध्यान देते हैं और उनकी मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं। वे सभी जीवों को समान रूप से देखते हैं और उन्हें प्यार करते हैं। भगवान शिव को भोलेनाथ कहने के पीछे कई कारण हैं। एक कारण यह है कि वे अपने भक्तों के प्रति बहुत सरल और सहज हैं। वे किसी भी प्रकार के दिखावे या आडंबर में नहीं पड़ते हैं। वे हमेशा अपने भक्तों के लिए उपलब्ध रहते हैं और उनकी मदद करने के लिए तैयार रहते हैं।



Bholenath Song (Official Video) Dhoom Machi Hain | धूम मची हैं | New Song 2023 | MrShekharjaiswal
Next Post Previous Post