धूम मची है भोले बाबा के दर पर
धूम मची है भोले बाबा के दर पर
जिसका था इंतजार,है वो वक्त आ गया,
भोले तेरे दरबार में,
हर भक्त आ गया,
मस्ती में भी खोया,
महाकाल इस कदर,
दर पर तेरे भोला आ गया,
पैदल ही मैं चलकर,
धूम मची धूम,
भोले बाबा के दर पर।
अपनी तो भोले बाबा,
बस इतनी कहानी है,
बचपन शुरू था,
नाम तेरे ही नाम जवानी है,
मेरे महाकाल मेरी इतनी,
पूरी एक विनती कर,
तुझे चाहने वालों में बाबा,
मेरी भी गिनती कर,
धूम मची,
भोले बाबा के दर पर।
मेरे महाकाल तेरा लाल,
करता तुझे बड़ा प्यार,
नजरे मुझ पर भी डाल,
गिर रहा मुझे संभाल,
ऐसा कर कोई कमाल,
कर दे मुझको मालामाल,
ऐसा कर कोई कमाल,
कर दे मुझको मालामाल,
धूम मची है,
भोले बाबा के दर पर।
Bholenath Song (Official Video) Dhoom Machi Hain | धूम मची हैं | New Song 2023 | MrShekharjaiswal