गोकुल में जन्मा है यशोदा का लाल जन्माष्टमी भजन लिरिक्स Gokul Me Janma Hai Yashoda Lyrics


Naye Bhajano Ke Lyrics

गोकुल में जन्मा है यशोदा का लाल जन्माष्टमी भजन लिरिक्स  Gokul Me Janma Hai Yashoda Lyrics

बांटो रे बधाई बजाओ रे थाल,
गोकुल में जन्मा है यशोदा का लाल,
जय कन्हैया लाल की,
हाथी घोड़ा पालकी।

नंदबाबा  हीरे मोती बाँट रहे हैं,
खुशियों से ग्वाल बाल नाच रहे हैं,
नंदबाबा हिरे मोती बाँट रहे हैं,
खुशियों से ग्वाल बाल नाच रहे हैं,
देते है दुहाई सब जियो सौ सौ साल,
देते है दुहाई सब जियो सौ सौ साल,
गोकूल में जन्मा है यशोदा का लाल,
जय कन्हैया लाल की,
हाथी घोड़ा पालकी।

पाप जब धरती पे बढ़ता है,
पालने में कान्हा उतरता है,
पाप जब धरती पे बढ़ता है,
पालने में कान्हा उतरता है,
आया बन करके वो कंस का काल,
आया बन करके वो कंस का काल,
गोकूल में जन्मा है यशोदा का लाल,
जय कन्हैया लाल की,
हाथी घोड़ा पालकी।

देवता भी दर्शन को आए हैं,
देख के ये लीला हर्षाए हैं,
देवता भी दर्शन को आए हैं,
देख के ये लीला हर्षाए हैं,
सौरभ मधुकर सब हो गए निहाल,
सौरभ मधुकर सब हो गए निहाल,
गोकूल में जन्मा है यशोदा का लाल,
जय कन्हैया लाल की,
हाथी घोड़ा पालकी।

बांटो रे बधाई बजाओ रे थाल,
गोकुल में जन्मा है यशोदा का लाल,
जय कन्हैया लाल की,
हाथी घोड़ा पालकी।
 



गोकुल में जन्में नन्दलाल ~Gokul Mein Janme Nandlaal | Janmashtami Krishna Bhajan By Saurabh Madhukar

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url